top header advertisement
Home - उज्जैन << सिर पर छत का सपना साकार करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही लोग खिलवाड़ कर रहे हैं

सिर पर छत का सपना साकार करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही लोग खिलवाड़ कर रहे हैं


सिर पर छत का सपना साकार करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही लोग खिलवाड़ कर रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आगे तो आते हैं, पैसे भी लेते हैं लेकिन मकान नहीं बनाते। इससे न तो केंद्र सरकार का उद्देश्य पूरा हो पा रहा है और न ही लोगों के आवास का सपना साकार हो पा रहा है। योजना से ही खिलवाड़ करने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है।

पिछले महीने निगम ने 31 ऐसे हितग्राहियों की सूची जारी की, जिन्होंने पीएम आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक (हितग्राही स्व-निर्माण) के तहत आवेदन किया और फिर आवास के लिए शासन से राशि भी ली लेकिन आवास नहीं बनाया। उनसे वसूली शुरू कर दी है। इसके साथ ही जब ऐसे और केसों को खंगाला गया तो दो वर्षों में 73 हितग्राही और मिले, जिन्होंने आवास बनाने के लिए शासन से मदद ली। राशि कहीं और खर्च कर दी और आवास नहीं बनाया। निगम ने सभी को कई बार नोटिस दिए लेकिन उन्होंने मकान बनाने में रुचि नहीं दिखाई। जब अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो सामने आया कि किसी ने यह राशि बीमारी में खर्च कर दी तो किसी ने कहीं और। नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए 9 दिन में राशि जमा कराने की सूचना दी गई है। राशि जमा नहीं होती है तो उनकी चल व अचल संपत्ति से वसूली की जाएगी।

हितग्राहियों को तीन किस्तों में मिलता है पैसा पीएम आवास योजना के बीएलसी घटक में निगम के माध्यम से आवेदन लिए जाते हैं और संबंधित को तीन किस्तों में पहली और दूसरी किस्त में 1-1 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपए सहायता दी जाती है। करीब ढाई लाख की मदद से सामान्य व्यक्ति के लिए मकान बनाने में अच्छी खासी आर्थिक मदद हो जाती है। लेकिन हितग्राहियों ने राशि ली और मकान नहीं बनाया। उल्टा राशि कहीं और खर्च कर दी। अब निगम अधिकारियों ने उन पर सख्ती का मन बना लिया है।

राशि का उपयोग कहां किया, जांच कर रहे हैं ^पीएम आवास योजना में जिन्हें राशि मिली है, उनका परीक्षण किया जा रहा है। कुछ ऐसे केस सामने आए हैं, जिन्होंने राशि ली लेकिन मकान नहीं बनाया। उनसे राशि वसूलने की कार्रवाई शुरू की गई है। राशि जमा नहीं होती तो संपत्ति कुर्क कर राशि जमा कराई जाएगी। विदु कौरव, प्रभारी पीएम आवास योजना

Leave a reply