पहली बार शिव परिवार के साथ नंदीश्वर धारण करेंगे एक समान वस्त्र, अहमदाबाद से आए परिधान
महाकालेश्वर के आंगन में गुरुवार से शिवनवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। नौ दिन तक महाकालेश्वर दूल्हा स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। खास यह है कि पहली बार शिव परिवार के साथ नंदीश्वर एक समान परिधान में दर्शन देंगे। नौ दिन के लिए अलग-अलग मैचिंग परिधान अहमदाबाद गुजरात से बनवाकर मंगवाए गए हैं।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में विराजमान महाकाल, माता पार्वती, श्री गणेश, कार्तिकेय के साथ नंदी हॉल में स्थापित नंदीश्वर के लिए जो मेखला बनवाई गई है, उसमें समानता रखी गई है।