संत स्वामी अभिराम दास जी महाराज वैष्णव मानव सेवा आश्रम, बुढा केदारनाथ ने महाकालेश्वर भगवान जी का पूजन- अर्चन किया ।
उज्जैन 28 फरवरी 2024। संत स्वामी अभिराम दास जी महाराज वैष्णव मानव सेवा आश्रम, बुढा केदारनाथ ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान जी का पूजन- अर्चन किया ।
पूजन मंदिर के मुख्य पुजारी पं. श्री घनश्याम शर्मा व पं. श्री राम पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।