12 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों पर किया जाएगा भूमि पूजन और लोकार्पण
उज्जैन- रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा किया जाएगा। औद्योगिक विकास के प्रति जन-जागरूकता प्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिये लोकार्पण एवं भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर बड़ा रूप दिया जा रहा है। साथ ही 12 स्थान पर इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ जन-सामान्य भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा बड़े उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे एवं उन्हें प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करेंगे। प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को इस बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और उपलब्ध अनुदानों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।