रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव-2024 : 25 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को आवंटित 644.97 एकड़ भूमि पर लगने वाले प्लांट्स का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाईल, एडवांस कार्बन आदि उत्पादों के लगेंगे प्लांट
उज्जैन फरवरी- उज्जैन में 1 और 2 मार्च को आयोजित होने जा रही रिजनल इण्डस्ट्री काँक्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा विभिन्न उत्पादों के प्लांट लगाए जाएंगे , जिसमें लगभग 8014.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। खाद्य प्रसंस्करण,प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्नीकल टेक्सटाईल,एडवांस कार्बन, सीमेंट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, इथेनॉल,कपड़ा एवं परिधान, डिटर्जेंट इत्यादि उत्पादों पर केन्द्रित इकाईयां उज्जैन और इन्दौर संभाग के जिलों में स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन सहित देवास, नीमच, रतलाम, खरगोन, धार, इन्दौर, झाबुआ में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।