top header advertisement
Home - उज्जैन << पेयजल न मिलने की शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसुनवाई में आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये

पेयजल न मिलने की शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसुनवाई में आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये


उज्जैन फरवरी- कांकरिया चिराखान निवासी श्री मिश्रीलाल ने जनसुनवाई में आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि
उनके स्वामित्व की कृषि भूमि ग्राम लिंबापिपल्या तहसील उज्जैन का सीमांकन हेतु पूर्व में आवेदन प्रस्तुत
किया गया था। सीमांकन न होने के कारण पुन: आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया है कि उनकी भूमि का
सीमांकन कराया जाये। डिप्टी कलेक्टर ने उज्जैन तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम लेकोड़ा आंजना के ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि
शासकीय आम रास्ते पर अतिक्रमण कर उनकी निजी भूमि पर जाने में रूकावट आ रही है। आवेदकों की
शिकायत का निराकरण करने के लिये डिप्टी कलेक्टर ने एसडीएम नागदा को आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिये। इसी तरह डिप्टी कलेक्टरद्वय ने अन्य आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों
को आवश्यक कार्यवाही कर आवेदकों की शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a reply