रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 1 मार्च को कालीदास अकादमी उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ किया जाएगा। सभी आयोजन की तैयारियां सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से जिला प्रशासन उज्जैन द्वारा की जा रही हैं। मंगलवार को कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने उक्त सभी आयोजन के स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक समतलीकरण किए जाने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने यहां मेडिकल और पेयजल की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की प्रभावी ढंग से ब्रांडिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए वॉलिंटियर्स और राजस्व अमले की ड्यूटी लगाई जाएं। समस्त तैयारीयां 28 फरवरी तक पूर्ण कराएं।
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर यहां इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारीयों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के आगमन, मंच संचालन अतिथियों की बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की सभी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, सीईओ श्री संदीप सोनी, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआईडीसी श्री राजेश राठौर, डिप्टी डायरेक्टर श्री सिन्हा, एडिशनल एसपी श्री जयंत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहें।