top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में रिश्तो का अजब मामला सामने आया है यहां एक हिन्दू भाई का मुस्लिम बहन अंतिम संस्कार करेगी

उज्जैन में रिश्तो का अजब मामला सामने आया है यहां एक हिन्दू भाई का मुस्लिम बहन अंतिम संस्कार करेगी


108 एम्बुलेंस ने एक वृद्ध को जिला अस्पताल में अज्ञात के रूप में बीमार होने पर 23 फरवरी को भर्ती कराया दो दिन बाद पुलिस से सूचना मिलने पर भांजे ने बीमार व्यक्ति की पहचान की। उपचार के दौरान उक्त वृद्ध की मौत हो गई। मृतक हिंदू था और भांजा मुसलमान। अब वृद्ध का अंतिम संस्कार मुस्लिम बहन का परिवार हिंदू रीति रिवाज से करेगा।

रमेश पिता बसंतीलाल 65 वर्ष निवासी भार्गव मार्ग वर्षों से छत्रीचौक पर फल का व्यवसाय करता था। उसके भांजे समीर पिता अब्दुल सगीर निवासी मिल्कीपुरा ने बताया कि मामा को 23 फरवरी को तबियत बिगडऩे पर एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। खाराकुआं पुलिस ने मामा की फोटो दिखाकर क्षेत्र में पहचान कराई।

फोटो देखकर समीर अस्पताल पहुंचा और रमेश की पहचान की। समीर ने बताया कि मामा रमेश अविवाहित थे और उनके कोई परिजन आसपास नहीं रहते। उन्होंने समीर की मां सलमा को अपनी बहन बनाया था। रमेश अपनी बहन सलमा से कहते थे कि अगर मेरी मृत्यु हो जाये तो अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से तुम ही करवाना।

बहन ने मुस्लिम से विवाह किया था

समीर ने बताया कि मामा रमेश की एक बहन भी हैं जिन्होंने मुस्लिम से शादी की और गुजरात में शिफ्ट हो गई थीं। मामा रमेश अकेले रहते और मां सलमा से मिलने घर आते थे। अब उनका अंतिम संस्कार हम लोग ही करेंगे।

Leave a reply