विराट नगर खिलचीपुर में रहने वाले युवक ने पिछले वर्ष जुलाई माह में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
विराट नगर खिलचीपुर में रहने वाले युवक ने पिछले वर्ष जुलाई माह में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
राजकुमार सोलंकी निवासी इंदौर अपनी पत्नी माया व एक बच्ची के साथ विराट नगर खिलचीपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था। माया ने समूह से लोन लिया था जिसकी किश्त नहीं भरने के लिये उसके परिचित सोनू पिता सालिगराम निवासी टिटावद सांवेर हालमुकाम संजय नगर ने माया को किराये का मकान दिलाया व सोनू का घर पर आना जाना लगा रहता था। माया के पति राजकुमार सोलंकी को दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी लगी तो उसने 18 जुलाई 23 को घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पत्नी और प्रेमी ही लेकर गये थे अस्पताल
राजकुमार सोलंकी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर पत्नी माया व प्रेमी सोनू ने परिजनों को सूचना दी व शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गये थे। खास बात यह कि चिमनगंज पुलिस ने सोनू की सूचना पर ही उस समय मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लिये जिसमें खुलासा हुआ कि राजकुमार ने 17 जुलाई को माया व सोनू के साथ मिलकर घर में ही खाना खाया और उसी दौरान माया को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज पुलिस ने माया व सोनू के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।