विक्रम विश्वविद्यालय में एक बार फिर नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है
विक्रम विश्वविद्यालय में एक बार फिर नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। पिछले वर्षो में कई आरोप विश्वविद्यालय पर लग चुके है, जो दाग बनकर रह गए है। नया मामला सामने आया है उसमें अधिकारियों ने सारे नियमों को अनदेखा कर गोपनीय विभाग में पदस्थ सहायक कुलसचिव चैनराम पवांर को एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने की अनुमति दे दी। एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा 27 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। पहला प्रश्रपत्र भी आयोजित हो चुका है। हालांकि परीक्षा देने के लिए सहायक कुलसचिव पंवार ने 27 फरवरी को अवकाश लिया था। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विश्वविद्यालय में बैठे कुलसचिव से लेकर अन्य अधिकारी भी नियमों को जानते है। संबंधित को अनुमति देने के साथ ही परीक्षा फार्म भरने के बाद गोपनीय विभाग से हटाना था, लेकिन ऐसा नही किया। इससे स्पष्ट है कि नियमों की अनदेखी हुई है।