बुजुर्ग को अगवा कर लूटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
उज्जैन में 74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर लूटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी बुजुर्ग की ही सोसाइटी में किराए से रहता है। वह महिला के घर के पास ही केयर टेकर का काम करता है। कार और बाइक का लोन चुकाने के लिए दोनों ने लूट का प्लान बनाया था। दोनों आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों की दो महीने से किश्त नहीं भर पा रहे थे।
घटना सोमवार रात 8 से 8.30 बजे के बीच की है। नानाखेड़ा थानाक्षेत्र में वेदनगर के सेक्टर-A में रहने वाली शकुंतला देवी पांडेय मंदिर से लौट रही थीं। आरोपी उन्हें कार में खींचकर भूखी माता मंदिर रोड की ओर ले गए थे। 6 किलोमीटर तक बदमाश उनका मुंह दबाए रहे। टॉप्स ओर गोल्ड चेन उतरवा ली। फिर सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों से गहने जब्त कर लिए हैं।