गेंहू बेचने आये किसानों ने कम रेट मिलने से नाराज होकर चक्काजाम कर दिया
उज्जैन- गेंहू बेचने आये किसानों ने कम रेट मिलने से नाराज होकर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों के आश्वासन दिये जाने पर किसानों ने सड़क पर से चक्काजाम हटाया। किसानों ने कहा कि सरकार का वादा है कि गेंहू 2700 रूपए क्विंटल खरीदा जायेंगा। इसके बाद भी व्यापारी किसानों को 1800 से 1900 रूपये क्विंटल गेंहू खरीद रहे है।