top header advertisement
Home - उज्जैन << 73 वर्षीय शकुंतला पांडे अपने साथ हुई घटना को लेकर घबराने लगती हैं

73 वर्षीय शकुंतला पांडे अपने साथ हुई घटना को लेकर घबराने लगती हैं


उज्जैन के वेद नगर में रहने वाली 73 वर्षीय शकुंतला पांडे अपने साथ हुई घटना को लेकर बेहद चिंतित है उनकी आंखों में नींद जैसे गायब हो चुकी है और वह हर पल घटना को याद कर घबराने लगती  हैं..

सफेद बाल माथे पर  बिंदी चेहरे पर झाइयां हम बात कर रहे हैं विश्व प्रसिद्ध महाकाल की नगरी उज्जैन में रहने वाली 73 वर्षीय शकुंतला पांडे की जो कि वेद नगर में रहती हैं वे प्रतिदिन मंदिर जाती हैं लेकिन सोमवार रात को 8:15 बजे घर के समीप से दर्शन कर लौट ही रही थी कि अचानक एक कार  उनके पास आकर रूकती है उसमें से कुछ युवक माता जी का हाथ पड़कर कार  में धकेल देते हैं शकुंतला कहती  है कौन हो तुम मैं बुजुर्ग हूं तुम्हे क्या काम है मुझे बताओ कहां मुझे ले जा रहे हो, लेकिन युवक कुछ नहीं कहते हैं और बुजुर्ग महिला को गाडी में बैठाकर ले जाते है  जैसे ही गाड़ी आगे चलती है युवक शकुंतला से कहते हैं चुपचाप बैठे रहो शोर मत मचाओ इसी में तुम्हारी भलाई है युवक शकुंतला का मुंह दबाकर गाड़ी में ले जाते हैं और शहर से दूर भूखी माता क्षेत्र में उनके टॉप्स चैन उतारने के बाद उन्हें गाड़ी से फेक जाते हैं शकुंतला बेसुध होकर भूखी माता क्षेत्र में अकेली पड़ी है जिसे लोगों द्वारा देखा जाता है और पुलिस को सूचना दी जाती है इस पर से पुलिस घर वालों को फोन लगती  है कि यहां पर आपके घर की महिला मिली  है कृपया यहां आ जाइए,परिजन सुचना पर पंहुचते है और उन्हें घर ले लाते है, लेकिन इस घटना के बाद  अपने होश खोकर शकुंतला कुछ भी समझ नहीं पाती है क्या आखिर उनके साथ क्या हुआ है, इस घटना से सो नहीं पाती है पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे जाते हैं जिसमें एक सफेद सिल्वर कार  दिखाई देती है जिसके नंबर नहीं है पुलिस छानबीन करती है और वह आरोपियों तक पहुंचती है उज्जैन में हुई घटना से शहर की बुजुर्ग लोग दहशत में है की कहानी उनके साथ भी इस तरह के कोई घटना ना हो जाए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द मामले का खुलासा करेगी

Leave a reply