top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएल जेठवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज सुझाव प्रेषित किए

जीएल जेठवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज सुझाव प्रेषित किए


उज्जैन जंक्शन से रेलवे सुविधाओं में वृद्धि को लेकर समाजसेवी जीएल जेठवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज सुझाव प्रेषित किए हैं।

जेठवानी ने पत्र में प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-जबलपुर (ओवर नाइट एक्सप्रेस) को इंदौर-फतेहाबाद-उज्जै न होकर चलाने, सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को इंदौर-फतेहाबाद-उज्जै न होकर संचालित करने, इंदौर-यशवंतपुर को सप्ताह में दो दिन चलाने, उज्जैन से अयोध्या के लिए एक सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने, इंदौर-वाराणसी को सप्ताह में दो दिन करने और अजमेर-रामेश्वरम् को व्हाया उज्जैन होकर संचालित करने आदि को लेकर सुझाव भेजे हैं। जेठवानी ने वरिष्ठ नागरिकों को भी पूर्व में दी गई रेलवे टि​कटों में 40 से 50 प्रतिशत तक रियायतें पुन: प्रारंभ करने के भी सुझाव प्रेषित किए हैं।

Leave a reply