top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रीड़ा, कला, सांस्कृतिक साहित्यिक एवं अन्य क्षेत्र की विभूतियों का किया सम्मान

क्रीड़ा, कला, सांस्कृतिक साहित्यिक एवं अन्य क्षेत्र की विभूतियों का किया सम्मान


एचआरएच श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन एवं अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ के संयुक्त तत्वावधान में अटल राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान समारोह हुआ। आयोजन कालिदास अकादमी पं. सूर्यनारायण व्यास ऑडिटोरियम में महापौर मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य और डॉ. केशव पांडे की अध्यक्षता में हुआ। आयोजन में देशभर से विभिन्न क्षेत्र से आए क्रीड़ा, कला, सांस्कृतिक साहित्यिक एवं अन्य क्षेत्र विभूतियां को अटल मरणोपरांत, अटल विभूषण, अटल अलंकरण एवं अटल युवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

आयोजन में बसंतकुमार उपाध्याय को मरणोपरांत सेवा के लिए, केसर देवी को अटल विभूषण समाज सेवा के लिए, अनूप मिश्रा को अटल भूषण जन सेवा के लिए, डॉ. केशवकुमार पांडे को अटल भूषण पत्रकारिता के लिए, लक्ष्मण महाराना उड़ीसा पारंपरिक नृत्य गोटी पुआ, चित्रेशकुमार शर्मा को खेल सहित 50 विभूतियों को अन्य क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

Leave a reply