top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया मार्च माह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी

लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया मार्च माह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी


उज्जैन 27 फरवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय
द्वारा स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। सीईओ जिला पंचायत और नोडल अधिकारी
स्वीप श्री मृणाल मीना द्वारा जिले में कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जाने के

निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जारी किये गये हैं। जारी कैलेण्डर अनुसार मार्च माह में
स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
एक मार्च को महिला समूह के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन मतदान केन्द्रों पर होगा।
इसके लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जनअभियान परिषद को जिम्मेदारी दी गई है।
चार मार्च से 7 मार्च तक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे खेल
प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन, जागरूकता सन्देश लेखन प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिताएं महाविद्यालय
व विद्यालयों में आयोजित की जायेंगी। इस कार्य की जिम्मेदारी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा
अधिकारी को नोडल बनाया गया है। छह मार्च को नवविवाहिताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के
लिये जागरूकता अभियान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास
विभाग के परियोजना अधिकारी को सौंपी गई है। सात मार्च को खेल प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत स्तर पर
आयोजित होगी। इसके लिये जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा है। ग्यारह मार्च को
ग्राम स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन होगा। इसकी जिम्मेदारी जनअभियान परिषद एवं नोडल प्राचार्य
उच्च शिक्षा को दी गई है। तेरह मार्च को मानव श्रृंखला का निर्माण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा।
इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है।
इसी तरह 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से वाट्सअप,
फेसबुक, ट्विटर एवं यूट्यूब पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक एवं ई-
गवर्नेंस के प्रबंधक को दी गई है। विश्वविद्यालय एवं समस्त महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में यूथ चला
बूथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं नोडल
प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है। रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 16
मार्च को आयोजित की जायेगी। इसका जिम्मा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को
सौंपा है। विद्यालय, महाविद्यालयों में साइकल रैली का आयोजन 18 मार्च को किया जायेगा। इसका
जिम्मा नोडल प्राचार्य उच्च शिक्षा, डीईओ एवं जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी को दिया है।
दिव्यांग एवं 80+ मतदाताओं को सुगम मतदान केन्द्रों की जानकारी देने के लिये जिला स्तर पर 19 मार्च
को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महिला सम्मेलन नगरीय निकाय स्तर पर 20 मार्च को आयोजित
होगा। इस कार्य के लिये नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल
विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। महाविद्यालय एवं विद्यालयों में विद्यार्थियों की वाद-विवाद,
स्लोगन लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 21 मार्च को आयोजित की जायेगी। इस कार्य के लिये कुल
सचिव विक्रम विश्वविद्यालय, नोडल प्राचार्य एवं डीईओ जिम्मेदार रहेंगे। निर्वाचन पार्क नगरीय निकाय
स्तर पर 22 मार्च को एवं एयर बलून 24 मार्च को होगा। इसके जिम्मेदार नगरीय निकाय अधिकारी रहेंगे।
विद्यालयों महाविद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च को होगा। उक्त कार्य कुल सचिव
विक्रम विश्वविद्यालय एवं नोडल प्राचार्य को सौंपा गया है। इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के विद्यार्थियों की
बैठक 29 मार्च को होगी। बैठक का दायित्व स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। इसी
तरह आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की कलश यात्रा 30 मार्च को निकाली जायेगी। इस कार्य का जिम्मा
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा है।

Leave a reply