top header advertisement
Home - उज्जैन << त्रिवेणी स्थित इको पार्क का भ्रमण किया राष्ट्र भारती स्कूल के एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने

त्रिवेणी स्थित इको पार्क का भ्रमण किया राष्ट्र भारती स्कूल के एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने


उज्जैन। चिंतामन रोड स्थित राष्ट्र भारती स्कूल के एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के लिए त्रिवेणी स्थित इको पार्क ले जाया गया। वन विभाग द्वारा निर्मित इस विशाल परिक्षेत्र का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों ने जंगल की अनुभूति प्राप्त करते हुए  वन्य संरक्षण की दिशा में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य श्रीमती मयूरी वैरागी ने बताया कि यहां विद्यार्थियों ने विशाल नर्सरी का अवलोकन करते हुए अनगिनत  बांस  की खेती को देख बांस की खेती के बारे में जाना। सुश्री रूपाली सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित इको पार्क भ्रमण यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने सूर्य की ऊर्जा से सौर पैनल के माध्यम से सिंचाई के तरीके को सीखा। इस दौरान विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलवाई गई।

Leave a reply