ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानियत
उज्जैन के पास नागदा में सोमवार रात घर के बाहर ओटले पर खेल रही ढाई साल की मासूम के साथ पडोसी युवक ने ज़्यादती की जिसकी वजह से बच्चे के प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा। बच्ची को लहूलुहान हालत में देख पडोसी ने आक्रोशित हो गए और थाने पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है।
नागदा में रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश वर्रा के साथ संदिग्ध हालत में मिली मासूम के प्रायवेट पार्ट से खून बह रहा था। अश्लील हरकत पड़ौसियो ने देख ली और बच्ची के परिजन को सूचना दी। मासूम के साथ हुई घटना से आसपास के रहवासी आक्रोश में आ गए और रात को ही नागदा के मंडी थाने पहुचे और कार्रवाई की मांग की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। बच्ची का तत्काल मेडिकल और उपचार हेतु भेजा गया। क्षेत्र के रहवासी पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मासूम पड़ोसी युवक के ओटले पर खेल रही थी। अंधेरा का फायदा उठाकर युवक ने अपनी विकृत मानसिकता के साथ बच्ची से हरकत की। इससे उसके निजी अंग से खून बहना शुरू हो गया, जो काफी देर तक बंद नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी पर धारा 376, 376 ए-बी, पाक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया