महाशिवरात्रि पर एक साथ चार राज्यों में गूंजेगी झांझ डमरू की मंगल ध्वनि
उज्जैन से 7 मार्च को विभिन्न प्रदेशों के लिए दल रवाना होंगे।भक्त मंडल के संयोजक प्रवीण मादुस्कर ने बताया देश के विभिन्न राज्यों में 3 मार्च से महशिवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। शिव प्रिय मंगल वाद्यों की मधुर ध्वनि के बीच शिव पार्वती विवाह के आयोजन होंगे। इसके लिए विभिन्न स्थानों से आयोजकों ने भस्म रमैया भक्त मंडल का प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया है।
दल के सदस्य 3 मार्च को कोटा, 7 मार्च को धार के धरमपुरी, 8 मार्च को महाराष्ट्र के सांगली, मध्यप्रदेश के सीहोर व रतलाम, 9 मार्च को गुजरात के कच्छ जिले के माण्डवी क्षेत्र के फरड़ी में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के हाथरस व 17 अप्रैल को रामपुर में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रण प्राप्त हुआ है।
अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म हरीहारा वीरा मल्लू साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण के अभिनय से सजी फिल्म हरीहारा वीरा मल्लू अप्रैल में रिलीज होगी। शिव पर केंद्रित इस फिल्म में उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने विशेष प्रस्तुति दी है। फिल्म में भक्त मंडल पर काफी दृश्य फिल्माए गए हैं।