CBSE परीक्षा की तारीखों का आज होगा ऐलान, जारी होगी Corona Guidelines
नई दिल्ली: सीबीएसई के छात्र लंबे समय से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. अब छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है. 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक शाम 6 बजे सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE 10, 12 Board Exams 2021 Datesheet) की घोषणा करेंगे. कोरोना काल (Coronavirus) में परीक्षा के लिए स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय गाइडलाइंस जारी करेंगे.
आज शाम को जारी होगी डेटशीट
सीबीएसई (CBSE) के छात्रों और शिक्षकों को शाम 6 बजे का इंतजार है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने ट्वीट कर बताया है कि 31 दिसंबर की शाम 6 बजे सीबीएसई परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा करेंगे. परीक्षाएं फरवरी के बाद आयोजित होंगी.
एडमिट कार्ड को लेकर हो सकते हैं नए बदलाव
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) की घोषणा के बाद परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले शिक्षा मंत्री लाइव आकर स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दे चुके हैं. वहीं सिलेबस (CBSE 10, 12 Syllabus) की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने पहले ही 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया है.
हर साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों को स्कूल में ही एडमिट कार्ड (CBSE Board Exams 2021 Admit Card) दिए जाते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना (Coronavirus) के कारण कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ऑनलाइन नहीं होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा ऑनलाइन (Online) नहीं होगी और न ही परीक्षा को रद्द किया जाएगा. परीक्षा जब भी कराई जाएगी, ऑफलाइन ही कराई जाएगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा था कि फरवरी-मार्च तक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. पोखरियाल ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का सुझाव भी दिया था. बता दें, इससे पहले शिक्षा मंत्री दो बार लाइव आकर छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के सवालों के जवाब दे चुके हैं.