top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देश को आज मिलेगी पहली ड्राईवरलैस मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगी हरी झण्‍डी

देश को आज मिलेगी पहली ड्राईवरलैस मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगी हरी झण्‍डी



आज देश को पहली ड्राइवरलेस यानी बिना ड्राइवल की मेट्रो ट्रेन मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ करेंगे। देश की यह पहली ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच चलेगी। इस मौके पर पीएम मोदी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी जारी करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि चालक रहित मेट्रो ट्रेनें (Driverless Metro) पूरी तरह ऑटोमेटिक होंगी, जिनमें मानवीय हस्तक्षेप की न्यूनतम आवश्यकता होगी। इससे मानवीय गलतियों के कारण परिचालन प्रभावित होने की आशंका खत्म हो जाएगी। ये ट्रेनें मेट्रो भवन में बने केंद्रीय कंट्रोल रूम से कमांड देकर चलाई जाएंगी। अभी इस कारिडोर पर 5 मिनट 12 सेकंड के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन होता है। इसका फायदा यह है कि यात्रियों का दबाव बढ़ने पर महज 90 सेकंड के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलाई जा सकेगी यानी मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकेगी।

मई-जून 2021 में होगा विस्तार
जल्द ही ड्राइवरलेस मेट्रो का विस्तार भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मजेंटा लाइन के 37 किमी हिस्से पर Driverless Metro शुरू होने के बाद अगले साल मई-जून तक पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) पर भी यह मेट्रो चलेगी। पिंक लाइन करीब 57 किमी लंबी है। इससे दिल्ली मेट्रो के 94 किमी हिस्से पर Driverless Metro रफ्तार भरने लगेगी, जो दुनिया के बगैर चालक वाले कुल मेट्रो नेटवर्क का 9 फीसद हिस्सा होगा। मौजूदा समय में दुनिया के कुल मेट्रो नेटवर्क के सिर्फ 7 फीसद हिस्से पर चालक रहित मेट्रो का परिचालन हो रहा है।

रुपे डेबिट कार्ड एनसीएमसी के रूप में होगा इस्तेमाल
नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी होगा। जारी होने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस कार्ड से सबसे पहले किराया भुगतान हो सकेगा। रुपे डेबिट कार्ड एनसीएमसी के रूप में काम करेगा। देशभर के 23 बैंक एनसीएमसी के नियम का पालन करते हैं, इसलिए रुपे डेबिट कार्ड धारक यात्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया भुगतान कर सकेंगे।

Leave a reply