नेशनल प्रेस डे पर पीएम मोदी, अमित शाह और प्रकाश जावड़ेकर ने दी शुभकामनाएं
हर साल 16 नवंबर को देश में नेशनल प्रेस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेस यानी मीडिया के महत्व और उसकी आजादी पर चर्चा होती है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नेशनल प्रेस डे की शुभकामनाएं दी। तमाम नेताओं ने कोरोना महामारी के मुश्किल समय में मीडियाकर्मियों की भूमिका की तारीफ की। पीएम मोदी ने पीआईबी पर जारी एक वीडियो में राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संदेश दिया है। वहीं अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, '#NationalPressDay पर बधाई। हमारी मीडिया बिरादरी अपने महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और इसका विरोध करने वालों के खिलाफ है। COVID-19 के दौरान मीडिया की उल्लेखनीय भूमिका सराहनीय है।'
वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने अपने संदेश में लिखा, 'फ्री प्रेस' हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है | #राष्ट्रीय_प्रेस_दिवस , प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है। आज सबसे बड़ा संकट है #FakeNews ,पत्रकारों को इसके लिए काम करना चाहिए। सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं।