top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी जैसलमेर में सेना के साथ मनाएंगे दीवाली

पीएम मोदी जैसलमेर में सेना के साथ मनाएंगे दीवाली



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) हर बार की तरह इस बार भी दीवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाएंगे। पीएम मोदी इस बार जैसलमेर में सेना के जवानों की हौसला-अफजाई कर उनके साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगे। पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी लौंगेवाला में सेना के कैंप में जाकर बीएसएफ और सेना के जवानों एवं अधिकारियों के साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगे। पीएम मोदी स्पेशल प्लेन से जैसलमेर एयर फोर्स एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से अग्रिम पोस्ट तक पहुंचेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर जैसलमेर सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। साल 2014 में पीएम पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ सीमा पर दीवाली मनाते रहे हैं।

पीएम मोदी ने दीपावली की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती।

पीएम मोदी ने साल 2016 में इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ उत्तराखंड के चमौली के माना में भारत-चीन सीमा पर दीवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने साल 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरैज में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। उन्होंने साल 2018 में उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवानों के साथ दीवाली सेलिब्रेट की थी। पीएम मोदी ने पिछले साल 2019 में जम्मू कश्मीर के राजौरी में दीवाली मनाई थी।

Leave a reply