top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है-पीएम मोदी

बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है-पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा पहले चरण का भारी मतदान और इन रैलियों में उमड़ी रही जबर्दस्त भीड़ बता रहा है कि 10 नवंबर को क्या परिणाम आने वाला है। एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूरी तरह से समर्पित एनडीए का गठबंधन है तो दूसरी तरफ परिवारवाद का गठबंधन है। बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में चुनावी रैली में कहा कि बिहार के लोगों को भ्रम में डालने की विपक्ष की कोशिश नाकाम हुई और जनता ने पहले चरण में भारी मतदान किया। जनता ने एनडीए को पहले चरण में भारी समर्थन के संकेत दे दिए हैं। कुछ लोग अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। बौखलाए विरोधी अब हताशा में मुझे गालियां दे रहे हैं। मुझे गाली दीजिए, लेकिन बिहार के लोगों पर गुस्सा मत उतारिए।

छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। आपके राशन से लेकर आर्थिक मदद की चिंता हम कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा।

पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज संबोधित किया। उन्होंने कहा, डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज अपने सिंहासन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। ये डबल युवराज बिहार के लिए या बिहार की जनता के लिए नहीं सोच सकते हैं। यूपी में एक बार डबल युवराज काले कोट पहनकर बस के उपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। यूपी की जनता ने उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं। यूपी में डबल-डबल युवराज को जो हाल हुआ, वो ही बिहार में भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आज छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और बगहा में चुनावी रैलियां होंगी। समस्तीपुर और बगहा की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनान प्रचार का आज अंतिम दिन है और 3 नवंबर को मतदान होगा।


पीएम मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। वे इसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से छपरा जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे सभा होगी। इसके बाद सुबह 11.45 बजे समस्तीपुर में दूसरी सभा होगी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दोपहर 1.30 बजे सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी की आज की चौथी और अंतिम रैली दोपहर 3.15 बजे बगहा में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम की इन सभाओं के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी (सीएसए) व जिला प्रशासन की टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर भी इंतजाम किए गए हैं।

छपरा और मोतिहारी में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर जदयू सांसद ललन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से महराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और सिवान की सांसद कविता सिंह रहेंगी। समस्तीपुर में हाउसिंग बोर्ड मैदान में रैली होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद होंगे। बगहा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद सतीश दुबे भी मंच पर रहेंगे। यहां रैली बहुअरवा (चौतरवा) में होगी।

Leave a reply