छात्रों को मिली राहत, ऑनलाइन कोर्स में दाखिले की तारिख बढ़ी
Online Course : देश के लाखों स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। सरकार ने ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अभी तक यह तारीख 30 अक्टूबर थी, जो अब बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर आदेश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन कोर्स के अलावा यूजीसी ने पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) योजनाओं में आवेदन की समय-सीमा भी बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। यह फैसला विश्वविद्यालयों की मांग के बाद लिया गया है। यूजीसी ने इससे पहले विश्वविद्यालयों से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी 30 सितंबर तक कराने के लिए कहा था। कोरोना संकट को देखते हुए सितंबर-अक्टूबर से शुरू हुए विश्वविद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन कोर्सों में अब 30 नवंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा, पहले इसकी आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को 15 दिसंबर तक दाखिले की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा है। यूजीसी ने सितंबर-अक्टूबर सत्र के लिए जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था, उसके तहत सभी विश्वविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया को 30 अक्टूबर तक पूरा करना था। लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों में यह प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी।
इन छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई
इस बीच, यूजीसी ने जिन पोस्ट ग्रेजुएट छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है, उनमें इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल्स चाइल्ड, पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिंटी रैंक होल्डर स्टूडेंट, पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस फॉर एससी-एसटी स्टूडेंट और ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर नार्थ-ईस्ट स्टूडेंट प्रमुख हैं।