top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने किया भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन


अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी-प्लेन सेवा (Kevadia Sabarmati Seaplane Service) की शुरुआत की. उद्घाटन के बाद खुद पीएम मोदी ने सी-प्लेन के जरिए केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया.

भारत की पहली सी-प्लेन सेवा
यह भारत की पहली सी-प्लेन सेवा है, जो अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेगी. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सी-प्लेन से साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक यात्रा की थी.

क्या है इस सी-प्लेन की खास बातें
इस सी-प्लेन की खासियत है कि यह पानी और जमीन दोनों जगहों से उड़ान भर सकता है. इसके साथ ही इसे पानी और जमीन दोनों जगह लैंड भी कराया जा सकता है. सी-प्लेन के उड़ान के लिए 300 मीटर के रनवे की जरूरत होगी और यह किसी भी जलाशय का हवाई-पट्टी के रूप में इस्तेमाल कर उड़ान भर सकता है. सी प्लेन में एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे.

Leave a reply