पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने शनिवार को सुबह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। सरदार पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर श्री मोदी ने उनकी पदपूजा की।
उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हुए शामिल :
पीएम मोदी इसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल हुए। उन्होंने जनता को एकता शपथ भी दिलाई। परेड से पहले राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों ने अपना कौशल दिखाया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।