top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आईआईएमसी में होगा ‘कम्युनिटी रेडियो’ पर वेबिनार का आयोजन

आईआईएमसी में होगा ‘कम्युनिटी रेडियो’ पर वेबिनार का आयोजन


*नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर 2 नवंबर को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में *‘कम्युनिटी रेडियो यानी सबका साथ, सबका विकास’* विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख विद्धान अपने विचार व्यक्त करेंगे। वेबिनार में वन वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक *श्री राजीव टिक्कू*, रेडियो अल्फ़ाज़-ए-मेवात की प्रमुख श्रीमती *पूजा ओबेरॉय मुरादा*, कम्युनिटी मीडिया कंसल्टेंट *डॉ. डी. रुक्मिणी वेमराजू* एवं रेडियो बनस्थली राजस्थान के स्टेशन मैनेजर *श्री लोकेश शर्मा* वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएमसी के महानिदेशक *प्रो. संजय द्विवेदी* द्वारा विषय प्रवर्तन से होगी। आयोजन में संस्थान के अपर महानिदेशक *श्री के. सतीश नंबूदिरीपाद* स्वागत भाषण देंगे। कार्यक्रम का संचालन अपना रेडियो के कार्यक्रम प्रमुख *श्री संजय अग्रवाल* करेंगे एवं भारतीय सूचना सेवा की पाठ्यक्रम निदेशक *श्रीमती नवनीत कौर* धन्यवाद ज्ञापन देंगी।

Leave a reply