पीएम आज से गुजरात के दो दिनी यात्रा पर, ये है पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर मोदी राष्ट्रीय एकता परेड की सलामी लेंगे तथा स्टेच्यू ऑफ युनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मोदी केवडिया से रिवरफ्रंट अहमदाबाद के बीच सी प्लेन का उद्घाटन करेंगे! केवडिया में 17 प्रोजेक्ट का लोकार्पण व 400 घरों के आदर्श गांव का शिलान्यास करेंगे। केवडिया स्थित सरदार सरोवर बांध, दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ युनिटी के आसपास के 25 किमी क्षेत्र में डेकोरेटिव लाईटिंग का भी मोदी उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र को होलिस्टिक ट्यूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 1 अरब लाइट की सजावट के साथ जंगल सफारी, एकता मॉल, चिन्ड्रन्स न्यूट्रीशन पार्क, युनिटी ग्लो गार्डन, केक्टस गार्डन, एकता नर्सरी, बटर फ्लाई पार्क, ईको ट्यूरिज्म, क्रूज, रिवर राफ्टिंग आदि विकसित किये गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता परेड की सलामी लेंगे, राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उनके साथ होंगे। मोदी यहां 400 घरों के आदर्श गांव सहित 4 नये प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। केवडिया में तालाब नंबर 3 पर बने वाटर एयरोड्रम का उद्घाटन करेंगे, मोदी गुजरात में पहली बार शुरु हो रहे सी प्लेन का भी उद्घाटन करेंगे।
गुजरात सरकार 2020 से 2022 तक स्टेच्यू ऑफ युनिटी की 100 किमी की रेडियस वाले आदिवासी बहुल विस्तार में 9000 करोड रु खर्च करेगी। यहां 375 एकड में जंगल सफारी विकसित किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के 1100 प्रजाति के पक्षी व 100 प्रजाति के जंगली प्राणी को रखा जाएगा। 35000 वर्ग फुट के दो मंजिला एकता माल का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें देश के विविध राज्यों के हसतकला व कारीगरी से निर्मित वस्तुएं खरीदी जा सकेगी। बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी खेल व खिलौनों के जरिए देने के लिए 35000 वर्ग मीटर में चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क तथा मिनी ट्रेन होगी। पर्यटकों को प्रक्रति का सानिध्य उपलब्ध कराने के लिए सौ एकड में फैले सवा लाख से अधिक पेडों से आच्छादित ईको ट्यूरिज्म पार्क विकसित किया जाएगा।