top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने की फ्रांस में चर्च में आतंकी हमले की निंदा, कहा-इस लड़ाई में हम फ्रांस के साथ

पीएम मोदी ने की फ्रांस में चर्च में आतंकी हमले की निंदा, कहा-इस लड़ाई में हम फ्रांस के साथ


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका देश फ्रांस के साथ है। नीस के एक चर्च में एक हमलावर ने एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी।

मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रॉसी ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'यह घटना शहर के नोट्रे जेम चर्च में हुई है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में तीन लोग मारे गए, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।' उन्होंने कहा कि फ्रांस के लिए समय है कि वह शांति के कानून से खुद को पूरी तरह अलग करे ताकि हमारे देश में इस्लामी-फासीवाद का सफाया किया जा सके। पीड़ितों को बेहद क्रूरता से मारा गया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोटी ने ट्वीट कर कहा, 'फ्रांस के एक चर्च में हुए हमले सहित हाल के दिनों में वहां हुई आतंकवादी घटनाओं की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पीडि़त परिवारों और फ्रांस की जनता के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।'

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि इस घटना के बाद पूरे देश में सख्ती बरती जाएगी। पेरिस में नेशनल असेंबली के अंदर सांसदों ने एक मिनट का मौन रखा। गृह मंत्री जेराल्ड डारमेनिन ने आपात बैठक बुलाई।

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने ट्वीट कर भारत का आभार जताया और कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ जंग में एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं।

 

Leave a reply