कुलगाम में आतंकी हमला, 3 बीजेपी नेताओं की हुई हत्या
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में BJP नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. गुरुवार को कुलगाम जिले के यारी खुशपोरा इलाके में आतंकियों ने तीन बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता फिदा हुसैन इट्टू (Fida Hussian Itoo), उमर रशीद बेग (Umer Rashid Beigh) और उमर रमजान हनान (Umer Ramzan Hanan) पर आतंकियों ने उस वक्त गोलियों की बौछार कर दी जब वो अपने घर जा रहे थे.फायरिंग में कुलगाम बीजेपी युवा मोर्चा जिला महासचिव फिदा हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. 2 नेता गंभीर घायल थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन इट्टू घर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वाईके पोरा इलाके में पहुंचे, पहले से ही घात लगाए बैठे आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. हमला कर आतंकी फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.
J&K में BJP नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
7 अक्टूबर- गांदरबल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम कादिर के घर पर हमला किया था. हमले में नेता की जान बच गई, लेकिन उनका पीएसओ शहीद हो गया.
10 अगस्त- बडगाम में बीजेपी नेता अब्दुल हमीद नजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
7 अगस्त- काजीकुंड इलाके में बीजेपी के सरपंच सज्जाद अहमद की हत्या कर दी गई थी.
8 जुलाई- बांदीपोरा में बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी.