3 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को आज पीएम मोदी देंगे मदद
नई दिल्ली: सड़क किनारे रेहड़ी, पटरी वालों (street vendors) को 'आत्म निर्भर' बनाने के लिए पीएम मोदी आज बड़ी सौगात देंगे. PM Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi यानी PM स्वानिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 10:30 बजे तीन लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोन बांटने के इस कार्यक्रम के दौरान वो लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.
PM मोदी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मैं रेहड़ी-पटरियों पर सामान बेचने वाले यूपी के भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा. प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इस बारे में जानने का मौका मिलेगा.
रेहड़ी-पटरी वलों को मिलेगी आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश सरकार को वेंडर्स की तरफ से अबतक 557,000 एप्लीकेशन मिल चुकी हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) के दौरान ऐसे लोगों पर ही सबसे ज्यादा मार पड़ी है जो सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा करते थे. लॉकडाउन के दौरान इनका पूरा धंधा चौपट हो गया और जीविका का संकट खड़ा हो गया. PM स्वानिधि योजना के तहत सरकार इन लोगों की मदद करेगी. इससे रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर सकेंगे
क्या है PM स्वानिधि योजना
1. सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को ये कर्ज दिया जाएगा
2. इस श्रेणी में फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सलून और पान की दुकानें भी शामिल हैं.
3. एक अनुमान के मुताबिक इस योजना से 50 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को फायदा होगा.
4. इस योजना के तहत हर स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक लोन ले सकता है.
5. इस राशि को रेहड़ी-पटरी वाले 1 साल के भीतर किस्तों में लौटा सकते हैं.
6. लोन की शर्तें बेहद आसान होंगी, इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी
7. समय पर लोन चुकाने वालों को 7 प्रतिशत सालाना ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी
8. इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.
सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस लोन के लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकता है. डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी.