top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोहन भागवत बोले-भारत में कोरोना से नुकसान कम, कई विषयों में नहीं हुई चर्चा

मोहन भागवत बोले-भारत में कोरोना से नुकसान कम, कई विषयों में नहीं हुई चर्चा



नागपुर: दशहरे के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हेडक्वॉर्टर नागपुर (Nagpur) में शस्त्र पूजा की गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में कोरोना से नुकसान कम है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कई विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी. 

संघ प्रमुख ने कहा, 'विश्व के अन्य देशों की तुलना में हमारा भारत संकट की इस परिस्थिति में अधिक अच्छे प्रकार से खड़ा हुआ दिखाई देता है.  भारत में इस महामारी की विनाशकता का प्रभाव बाकी देशों से कम दिखाई दे रहा है, इसके कुछ कारण हैं.' 

उन्होंने आगे कहा, 'अपने समाज की एकरसता का, सहज करुणा व शील प्रवृत्ति का, संकट में परस्पर सहयोग के संस्कार का, जिन सब बातों को सोशल कैपिटल ऐसा अंग्रेजी में कहा जाता है, उस अपने सांस्कृतिक संचित सत्त्व का सुखद परिचय इस संकट में हम सभी को मिला.'

अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर कहा, '9 नवंबर को श्रीरामजन्मभूमि के मामले में अपना असंदिग्ध निर्णय देकर सर्वोच्च न्यायालय ने इतिहास बनाया. भारतीय जनता ने इस निर्णय को संयम और समझदारी का परिचय देते हुए स्वीकार किया.'

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता कानून पर भी बात की और कहा कि सीएए के खिलाफ गलत प्रचार किया गया, नागरिकता कानून से किसी को कोई खतरा नहीं है.

अपने संबोधन में संघ प्रमुख ने भारत-चीन ​सीमा विवाद पर भी बात की. संघ प्रमुख ने कहा,  'कोरोना महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका संदिग्ध रही यह तो कहा ही जा सकता है, परंतु भारत की सीमाओं पर जिस प्रकार से अतिक्रमण का प्रयास अपने आर्थिक सामरिक बल के कारण मदांध होकर उसने किया वह तो सम्पूर्ण विश्व के सामने स्पष्ट है.'

मोहन भागवत ने कहा, 'हमारी सेना की अटूट देशभक्ति व अदम्य वीरता, हमारे शासनकर्ताओं का स्वाभिमानी रवैया तथा हम सब भारत के लोगों के दुर्दम्य नीति-धैर्य का परिचय चीन को पहली बार मिला है.

उन्होंने कहा, 'भारत का शासन, प्रशासन, सेना तथा जनता सभी ने इस आक्रमण के सामने अड़ कर खड़े होकर अपने स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय व वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया, इससे चीन को अनपेक्षित धक्का मिला लगता है. इस परिस्थिति में हमें सजग होकर दृढ़ रहना पड़ेगा.'

इसके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, ब्रह्मदेश, नेपाल ऐसे हमारे पड़ोसी देश, जो हमारे मित्र भी हैं और बहुत मात्रा में समान प्रकृति के देश हैं, उनके साथ हमें अपने संबंधों को अधिक मित्रतापूर्ण बनाने में अपनी गति तीव्र करनी चाहिए.

गौरतलब है कि कोरोना (Coronavirus) संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार के विजयदशमी कार्यक्रम को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं. इस बार विजयदशमी कार्यक्रम में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा, साथ ही 50 से कम स्वयंसेवक ही आयोजन में हिस्सा लेंगे.

Leave a reply