कश्मीर को लेकर साजिशों का अड्ढा बन रहा तुर्की-पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) का आतंकी चरित्र दुनिया जानती है. लेकिन अब पाकिस्तान ने तुर्की (Turkey) को भी अपने पाप का भागीदार बना लिया है. तुर्की इस्लामिक देशों का सबसे बड़ा नेता बनना चाहता है. इसलिए वो पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद बढ़ाने के लिए हर मदद को तैयार है.
कश्मीर पर बड़ी साजिश में हैं पाकिस्तान-तुर्की
इमरान खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैयब एर्दोआन के साथ मिलकर कश्मीर पर पूरी दुनिया में झूठ फैलाने की कोशिश की. दुष्प्रचार फैलाने के लिए तुर्की ने कश्मीर के अलगाववादियों की मीडिया में भर्ती तक करवाई. लेकिन सारे हथकंडे फेल हुए तो अब इमरान खान और एर्दोआन मिलकर कश्मीर पर बड़ी साजिश की तैयारी में हैं.
पाकिस्तान को लेटेस्ट रडार दे रहा है तुर्की
कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के लिए तुर्की खुलकर पाकिस्तान की मदद करने में जुट गया है. चीन के बाद अब तुर्की ने भी पाकिस्तान को हथियारों देने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान टर्की से पैर्मीटर सर्वेलांस रडार सिस्टम लेने जा रहा है. रैटीनार PTR-X पैर्मीटर सर्वेलांस रडार सिस्टम की खास बात ये है कि ये पोर्टेबल है. यानी की इस सिस्टम को दो लोग आसानी से कही भी ले जाया सकते है और इसे चलाने के लिए सिर्फ एक आदमी की जरूरत होती है.
बड़े इलाके को स्कैन कर लेता है रडार
ये सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमैटिक तरीके से बडे इलाके को स्कैन कर सकती है और इसके इस्तेमाल से लगातार दूरबीनों और कैमरे की मदद से निगरानी करने की कोई जरूरत नही होती. पाकिस्तान तुर्की से इस सिस्टम को इसलिए ले रहा है कि एलओसी पर घुसपैठ की साजिशों को पूरा किया जा सके.
घुसपैठ के लिए खाली इलाके ढूंढेगा रडार
भारतीय शूरवीरों की मुस्तैदी ने ना सिर्फ कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ी है बल्कि उनके लिए भारत में घुसपैठ भी मुश्किल हो गई है. ऐसे में इस रडार के जरिए उन इलाको को स्कैन करके ढूँढने की कोशिश की जाएगी. जहां से घुसपैठ करना मुमिकन हो सके.
तुर्की ने पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक मदद दी
तुर्की ने कश्मीर के लिए पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक मदद भी दी है. इसकी प्लानिंग पाकिस्तान और तुर्की ने पिछले साल के आखिर से ही शुरू कर दी थी जब पाकिस्तान सेना के आला अधिकारी टर्की गए थे. कश्मीर के युवाओं को टर्की में स्कॉलरशिप और प्रोग्राम के बहाने पाकिस्तान अपना एजेंडा पूरा कर रहा है.
कश्मीर के अलगाववादी संगठनों को पैसा भिजवा रहा है तुर्की
बताया जा रहा है कि तुर्की ने कश्मीर में कई NGO को भी काफ़ी पैसा भी दिया है. जिससे वहां अलगाववाद और आतंकवाद की आग को भड़काया जा सके.