top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा उत्सव कार्ड, 31 मार्च तक कर सकेंगे 10 हजार की खरीदी

केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा उत्सव कार्ड, 31 मार्च तक कर सकेंगे 10 हजार की खरीदी



नई दिल्ली dussehra 2020। देश में जैसे जैसे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, वैसे ही अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है। ऐसे में अब केंद्र सरकार भी दशहरे पर केंद्रीय कर्मचारियों को दहशरा उत्सव कार्ड देने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से उत्सव कार्ड दशहरा के बाद ही मिलने की संभावना है।

दहशरा उत्सव कार्ड के लिए ये हो सकते हैं नियम
पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ाने के लिए सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये फेस्टिवल एडवांस के रूप में देने की घोषणा की थी। यह एडवांस केंद्रीय कर्मचारियों को रुपे कार्ड के रूप में दिया जाएगा और अगले वर्ष 31 मार्च तक वे इससे खरीदारी कर सकेंगे। पूरी तरह ब्याजमुक्त इस एडवांस को कर्मचारी 10 किस्तों में लौटा सकेंगे।

एसबीआई का मिलेगा रुपे कार्ड
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सभी विभागों से कहा गया है कि वे कर्मचारियों की संख्या की जानकारी जल्द से जल्द एसबीआइ को दें ताकि रुपे कार्ड की प्रिंटिंग हो सके। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह में कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी भेजने का काम पूरा हो सकता है। ऐसे में दशहरा के बाद ही 10,000 रुपये का उत्सव कार्ड मिल पाएगा।

Leave a reply