अनंतनाग मुठभेंड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया. ताजा जानकारी के मुताबिक लारनू इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था. आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन बदले में दूसरी तरफ से फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब देते हुए फौज के जवानों ने एक आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.
सुरक्षाबलों ने आसपास का इलाका घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चल रहा है. वहीं मारे गए आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं.