top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << लीबिया में अगवा किये गये 7 भारतीयों की हुई रिहाई

लीबिया में अगवा किये गये 7 भारतीयों की हुई रिहाई



ट्यूनिस: लीबिया में अगवा किए गए सभी 7 भारतीय नागरिकों को रिया कर दिया गया है, ट्यूनिशिया में भारतीय राजदूत ने इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है सभी 7 भारतीयों 14 सितंबर को लीबिया के अश्शरीफ से किया गया था. ट्यूनिशीया में भारतीय राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने एनएनआई को भारतीय नागरिकों के रिहाई की पुष्टि की. भारत का लीबिया में कोई दूतावास नहीं है और ट्यूनीशिया में मौजूद भारतीय मिशन ही लीबिया में रह रहे भारतीयों के मामलों को देखता है. बताया जा रहा है कि 7 लोग आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

भारत ने की थी अपहरण की पुष्टि
भारत ने गुरुवार को पुष्टि की थी कि पिछले महीने लीबिया में 7 भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें मुक्त करने के लिए बातचीत की जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, "अपहृत श्रमिक सुरक्षित हैं और ट्यूनीशिया में भारतीय मिशन उन्हें मुक्त करने के प्रयासों के लिए लीबिया सरकार के संपर्क में है."

अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने की थी मदद
प्रवक्ता ने कहा, "ट्यूनीशिया में हमारा दूतावास, जो लीबिया में भारतीय नागरिकों के मामलों को संभालता है, संबंधित लीबियाई सरकारी अधिकारियों तक पहुंच गया है, साथ ही वहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी भारतीय नागरिकों को बचाने में उनकी मदद लेने के लिए नियोक्ता को नियुक्त किया है." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अपहरणकर्ताओं द्वारा संपर्क किया गया और सबूत के तौर पर दिखाया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं और अच्छी तरह से रखे जा रहे हैं."

2015 से प्रतिबंधित है लीबिया यात्रा
बता दें कि सितंबर 2015 में, भारतीय नागरिकों को लीबिया की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा नहीं करने के लिए सलाह जारी की गई थी. वहीं मई 2016 में सरकार ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लीबिया में पूरी तरह से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था और यह प्रतिबंध अभी भी लागू है.

Leave a reply