फैल रहा कोरोना संक्रमण, इन राज्यों ने लगाए नए प्रतिबंध
नई दिल्ली: भारत अब अनलॉक 4 के आंतिम हफ्ते यानी अनलॉक 4 के अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है. कई राज्य सरकारों ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं. केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को अनलॉक 4 योजना की घोषणा की थी. 1 सितबंर को जब अनलॉक-4 का ऐलान किया गया था, उस दिन देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36,91, 166 थी, 23 दिन बाद अब देश में मरीजों की संख्या 56 लाख हो चुकी है. यानि 23 दिन में करीब 18 नए मरीज आए हैं
देश में COVID-19 मरीजों की संख्या 55 लाख को पार कर चुकी है. इसमें से करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं. ज्यादातर राज्य कोरोना को काबू करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन कुछ राज्य अब भी इस महामारी की जबर्दस्त चपेट में हैं. इन राज्यों ने कोरोना से लड़ने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं.
राज्यों ने लगाए नए प्रतिबंध
छत्तीसगढ़
90 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के मामले पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ ने राजधानी रायपुर समेत 10 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. छत्तीसगढ़ में रोजाना 9 से 10 हजार कोरोना मामले आने के बाद ये फैसला किया गया है. राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित करके यहां 21 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक सरकारी दफ्तर और निजी संस्थान दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगे. रायपुर के अलावा बाकी जिलों जशपुर, बलोडा बाजार, जंझीर चंपा, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर और रायगढ़ में भी 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगा रहेगा.
राजस्थान
राजस्थान में सवा लाख के करीब कोरोना मरीज पहुंच चुके हैं. बेकाबू होते हालात को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 11 जिलों में धारा 144 लगा दी है. यानि एक जगह पर 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकते. इन जिलों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर शामिल हैं. राज्य में 31 अक्टूबर तक किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक आयोजन पर भी पाबंदी रहेगी. यहां रोजाना 1600 से 1700 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं.
महाराष्ट्र
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले इस राज्य में अब रोजाना 18,000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले राजधानी मुंबई से ही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 12 लाख पहुंच चुकी है. इसलिए मुंबई में आवाजाही और लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के आदेश को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. मुंबई में धारा 144 के तहत प्रतिबंध 25 मार्च से लगाए गए थे.
उत्तर प्रदेश
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने नोएडा में धारा 144 को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसमें कोई नया प्रतिबंध शामिल नहीं है. इसके अलावा जी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक यूपी सरकार ने गाजियाबद इंडस्ट्रियल एरिया के बाहर चल रहीं 3000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला किया है. इन फैक्ट्रियों के खिलाफ सरकार एक्शन लेगी, फिलहाल कोरोना को देखते हुए इन्हें बंद किया गया है. यूपी में कोरोना से अबतक 5000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. इस बीच पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी. दिल्ली में आज 3816 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे यहां कुल मरीजों की संख्या 2.5 लाख को पार कर गई है. हालांकि दिल्ली में नए मरीजों की संख्या मिलने में काफी कमी आई है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में साढ़े पांच लाख कोरोना संक्रमित मरीज अबतक मिल चुके हैं. तमिलनाडु में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहा. केवल मेडिकल स्टाफ और दूध की आपूर्ति रोजाना की तरह चालू थी.
जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय (MHA) ने पहले ही एक आदेश अनलॉक 4 के तहत जारी कर दिया था. इसमें कहा गया था कि राज्य सरकारें किसी भी स्थानीय लॉकडाउन (राज्य / जिला / उप-मंडल / शहर के स्तर पर) को बिना किसी पूर्व परामर्श के कंटेनमेंट जोन के बाहर नहीं लगा सकती है.