top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << UNGA के ऐतिहासिक सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

UNGA के ऐतिहासिक सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी


न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) के सत्र के दौरान दो अहम और उच्चस्तरीय चर्चाओं में भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह इस सत्र की सबसे अहम बात होगी. संयुक्त राष्ट्र आम सभा 21 सितंबर से शुरू होगी.

यूएन में भारत की भागीदारी पर बात रखेंगे पीएम मोदी
तिरुमूर्ति ने कहा, पीएम मोदी पहले आम चर्चा में हिस्सा लेंगे. फिर वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय बयान जारी करेंगे. इसके अलावा वे यूएन की 75वीं सालगिरह के मौके पर उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. यहां उनका भाषण संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भारत की भागीदारी पर फोकस होगा.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी संयुक्त राष्ट्र आम सभा से इतर कुछ मंत्री स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे.

संयुक्त राष्ट्र की आम सभा पर भी कोरोना का साया 
तिरुमूर्ति ने बताया, पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. इसका असर UNGA की मीटिंग पर भी पड़ा है. उन्होंने कहा, कोरोना के कारण लगीं यात्रा पाबंदियों को देखते हुए ज्यादातर नेता न्यूयॉर्क नहीं आएंगे. इसीलिए इस बार वर्चुअल कांफ्रेंस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

Leave a reply