top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बंगाल और केरल के अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार

बंगाल और केरल के अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार



देश में आतंकी संगठन अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मुर्शिदाबाद में छह तो बाकी की गिरफ्तारी एर्नाकुलम से हुई है। एनआईए जल्द इस बारे में आधिकारिक जानकारी देगी। अब तक की सूचना के मुताबिक, ये आतंकी दिल्ली और आसपास से राज्यों में हमले की प्लानिंग कर रहे थे। राजधानी में कई वीआईपी हस्तियों के साथ ही कई राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठान इनके निशाने पर थे। बता दें, केरल में पहले भी आतंकी गतिविधियां सक्रिय रही हैं। इससे पहले इस्लामिक स्टेट (IS) के नेटवर्क ध्वस्त किया गया था।

 

Leave a reply