top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पिछले 24 घंटे में बढ़े एक लाख नए कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटे में बढ़े एक लाख नए कोरोना मरीज



नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 24 घंटे में 1174 लोगों की जान भी चली गई है. कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 5,214,677 आ चुके हैं. जिसमें से 4112551 मरीज ठीक हुए तो 84372 लोगों की मौत हो गई. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 78.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 9.57 फीसदी पर है.

पीक पर फिर से पहुंचा कोरोना?
पूरे यूरोप में मौजूदा समय में हर रोज 40,000 से 50,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. ये संख्या उस आंकड़े से कतई कम नहीं है, जब कोरोना अप्रैल माह में पीक पर था और हर रोज औसतन 43,000 केस सामने आ रहे थे. इसके बावजूद यूरोपीय देशों की सरकारों ने अलग अलग नियम बना रखे हैं.

डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की यूरोपीय शाखा के प्रमुख हैंस क्लूज ने यूरोपीय सरकारों को क्वारंटीन पीरियड कम करने पर चेताया है. फ्रांस (France) में सिर्फ 7 दिनों का क्वारंटीन पीरियड है, तो ब्रिटेन (Britain) और आयरलैंड (Ireland) में महज 10 दिनों का. जबकि डब्ल्यूएचओ ने 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड तय कर रखा है. लेकिन यूरोपीय देशों द्वारा अलग अलग गाइडलाइन्स अपनाने से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है.

Leave a reply