देश में कोरोना रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छी, अब तक इतने लाख लोग ठीक
देश में कोरोना वायरस (Cornavirus) संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में रिकवर मामलों की संख्या 38 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. सक्रिय मामलों की संख्या देश में कुल मामलों का सिर्फ 1/5 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60 प्रतिशत मामले हैं. देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29 प्रतिशत से अधिक, आंध्रप्रदेश में लगभग 9 प्रतिशत , कर्नाटक में लगभग 10 प्रतिशत , उत्तर प्रदेश में 6.8 प्रतिशत और तमिलनाडु में लगभग 4.7 प्रतिशत मामले हैं.
राजेश भूषण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सप्ताह दर सप्ताह केस बढ़ रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र में डेथ केस बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में नए केस में स्टेटबिलिटी के आसार हैं. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तीन हफ्ते से डेथ केस में कमी आ रही है.
उन्होंने कहा कि देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है. केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले सप्ताह हमने कुल 76 लाख टेस्ट किए.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सरकार लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ा रही है. 7 जुलाई तक 1 करोड़ टेस्ट किए गए जबकि अगले 27 दिनों में 1 करोड़ से 2 करोड़ टेस्ट हो गए. इसके बाद 4 करोड़ टेस्ट से 5 करोड़ टेस्ट होने में मात्र 10 दिन का समय लगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा गया है.