स्कूल की ऑनलाईन क्लॉस में चलने लगा पोर्न वीडियो
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के सबसे बड़े निजी स्कूल के वाट्सएप ग्रुप पर चल रही ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक पोर्न फिल्म चल गई। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल स्कूल की सभी ऑनलाइन क्लासों को बंद करा दिया। कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन- एनएसयूआइ ने घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए कोतवाली में आवेदन देकर संबं;घिळर्-ऊि्झ।तों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षिका ले रही थी क्लास
घटना शनिवार की बताई गई है। स्कूल में शिक्षिका कक्षा आठवीं की ऑनलाइन क्लास क्लास ले रही थी। अचानक बच्चों के मोबाइल में अश्लील वीडियो चलने लगे। बच्चे अचरज में पड़ गए, नजर पड़ते ही अभिभावकों ने भी तत्काल मोबाइल बंद किया और स्कूल प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाई।
प्राचार्य ने असामाजिक तत्वों पर दोष मढ़ा
रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से चर्चा की। प्राचार्य ने असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाकर घटना की पुनरावृत्ति न होने देने का आश्वासन दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता कोतवाली भी पहुंचे और ऐसा घिनौना काम करने वालों पर तत्काल एफआइआर दर्ज करने की मांग की।
इनका कहना है
एनएसयूआइ की ओर से शिकायत मिली है। मामला बहुत संवेदनशील है। स्कूल के किस वाट्सएप ग्रुप पर किस नंबर से ऐसी वीडियो डाली गई है उसकी जांच की जा रही है।
रमेश दांडे, थाना प्रभारी, कोतवाली, श्योपुर, मप्र