top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कांग्रेस नेता ने किया 50 करोड़ का राशन घोटाला

कांग्रेस नेता ने किया 50 करोड़ का राशन घोटाला



बालाघाट के बाद अब महू में भी गरीबों के 50 कराेड़ रु. के राशन का घोटाला सामने आया है। मुख्य आरोपी कांग्रेस का पूर्व पार्षद व शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष माेहन अग्रवाल है। अग्रवाल ने अपने दाे बेटे, दाे अनाज व्यापारी व चार राशन दुकान संचालकों के साथ मिलकर पूरे घोटाले काे अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में 9 लाेगाें पर पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। अभी सभी आरोपी फरार हैं। एएसपी अमित ताेलानी ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर दाे-दाे हजार रु. का इनाम रखने के साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एसडीएम अभिलाष मिश्रा काे 17 अगस्त काे डोंगरगांव के एक गोडाउन में सरकारी राशन की हेराफेरी की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने मौैके पर दबिश दी ताे कांग्रेस नेता अग्रवाल के बेटे मोहित के हर्षिल ट्रेडर्स स्थित गोडाउन में करीब 600 बाेरी चावल सहित गेहूं, चना, शकर की बाेरियां, नीला केरोसिन व सरकारी खाली बारदान मिले।

दस्तावेज नहीं दिखाने पर गोडाउन सील कर जांच की ताे पता चला कि अग्रवाल दाे व्यापारी आयुष अग्रवाल व लोकेश अग्रवाल के साथ मिलकर सरकारी राशन की हेराफेरी कर रहा है। अग्रवाल नागरिक आपूर्ति निगम का ट्रांसपोर्टर है इसलिए वह राशन दुकान पर जाे राशन भेजता था, उसकी पूरी प्राप्ति के हस्ताक्षर लेने के साथ ही राशन दुकान संचालकों के साथ मिलकर वह आठ से दस क्विंटल राशन वापस ले लेता था। इसके बाद दाेनाें व्यापारियोंं के माध्यम से फर्जी बिलों के आधार पर इसे बेचता था।

इस पूरी प्रक्रिया काे अग्रवाल का दूसरा बेटा तरुण अंजाम देता था। इसमें महूगांव, मानपुर व सांतेर की राशन दुकानों के साथ मिलकर करीब 20 कराेड़ रु. का घाेटाला सामने आ रहा है।

1999 से अग्रवाल कर रहा ट्रांसपोर्टर का काम, इसलिए घोटाला 100 करोड़ तक पहुंचेगा
कलेक्टर ने बताया कि अग्रवाल के पास 1999 से ट्रांसपोर्टर का काम है। दस साल का घोटाला ही प्राथमिक रूप से 50 कराेड़ का लग रहा है। अगर कार्यकाल के शुरुआत से जांच की जाए ताे यह घोटाला 100 कराेड़ से ज्यादा तक पहुंच जाएगा, क्योंकि उस वक्त वितरण मैन्यूली हाेता था। राशन की हेराफेरी के तार बालाघाट, मंडला व नीमच सहित पूरे मप्र से जुड़े हैं।

ऐसे होता मिलीभगत का गोरखधंधा

Leave a reply