NCB ने की तीन ड्रग्स पैडलर की गिरफ्तारी
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह (sushant rajput) की मौत में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तीन संदिग्ध ड्रग्स पैडलर को पकड़ा है. ड्रग्स पैडलर से उनके बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि NCB की पूछताछ में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स सेवन के मामले में 25 नामों का खुलासा किया है. इनमें अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हैं. रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद NCB आज मुंबई और गोवा में 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है. NCB यह जानना चाहती है कि ड्रग्स सप्लाई के इस धंधे में कौन- कौन लोग शामिल हैं. यह ड्रग्स कहां से आती है और कौन- कौन इन ड्रग्स के नियमित ग्राहक हैं.
सूत्रों के अनुसार आज चल रही छापेमारी में NCB ने 3 संदिग्ध ड्रग पैडलर पकड़े हैं. अब इनसे पूछताछ करके उनके बॉलीवुड से संबंधों की जांच की जाएगी. माना जा रहा है इसके बाद शक के दायरे में आई बॉलीवुड हस्तियों को एक-एक कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.