फिर टूटा रिकॉर्ड, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 47 के करीब
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है.
24 घंटे में 97550 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घंटे में 1201 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना के अब तक 46,59,984 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें 36,24,196 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 77472 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना से रिकवरी रेट 77.77 प्रतिशत है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश के पहले (Sero Survey) सीरो सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. Indian Council for Medical Research यानी ICMR के पहले राष्ट्रीय सीरो सर्वे के मुताबिक इस वर्ष मई में देश में 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे.
ये सर्वे पूरे देश में 11 मई से 4 जून के बीच किया गया. 21 राज्यों के 70 जिलों में सर्वे किया गया जिनमें 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र थे जबकि 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में ये सर्वे किया गया. वायरस के संक्रमण की दर का पता लगाने के लिए 28 हजार लोगों के ब्लड सैम्पल्स टेस्ट किए गए.