केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोनो पॉजिटिव
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, मंत्री ने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों के निगरानी में इलाज करवा रहे हैं।
मंत्री सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, "आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अभी ठीक हूं और स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखें और अगर कोई लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट जरूर करवाएं।"