top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रेशर कुकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था सोना

प्रेशर कुकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था सोना



पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी से जूझ रही है और वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इन बातों की कोई फिक्र नहीं है. वे अपनी ही दुनिया में मग्न है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना काल में भी दुनिया में कीमती सामान की तस्करी (Smuggling) का मामला रुक नहीं रहा है, बल्कि नए-नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है, जिसमें तस्करी वाले का तेज दिमाग आपको हैरान कर देगा.

सोने की भयंकर तस्करी
इस समय गोल्ड (Gold) यानी कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में इसकी तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की एक ऐसी ही फोटो वायरल (Viral  Photo) हो रही है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आप सभी के घर में प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) होगा और आप उसमें दाल, चावल जैसी आम चीजों से लेकर केक जैसा खास आइटम भी बनाते होंगे. लेकिन जेदाह (Jeddah) के इस शख्स ने कुकर का इस्तेमाल एक अलग ही काम के लिए किया है. अब प्रेशर कुकर का इस्तेमाल सोने की तस्करी के लिए किया जाने लगा है.

प्रेशर कुकर में मिला सोना
हाल ही में केरल (Kerala) के कालीकट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Calicut International Airport) पर मौजूद जेदाह के एक शख्स के पास एक प्रेशर कुकर मिला. जांच में उस कुकर में से सोना बरामद हुआ है. जांच करने वाले लोगों से लेकर वहां मौजूद यात्री तक, सभी हैरान रह गए. इस शख्स ने कुकर की भारी तले वाली परत निकालकर उसके नीचे 700 ग्राम सोना छिपा दिया था. जांच में शक होने पर गहन तलाशी हुई और फिर कुकर में से इतना सोना बरामद हुआ. तस्करी वाला सोना बरामद कर लिया गया है और वह शख्स फिलहाल हिरासत में है. कुछ समय पहले एक एयरपोर्ट से साबुन में से सोना निकलने की घटना भी काफी चर्चा में रही थी.

Leave a reply