top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्‍कूल में मिला टीडीएस बम, मची हड़कंप

स्‍कूल में मिला टीडीएस बम, मची हड़कंप



भिंड।  जिले के मेहगांव के टीडीएस स्कूल में बम मिलने से हड़कंप मच गया है। एसडीओपी राजेश राठौर मौके पर पहुंच गए हैं। बम डिस्पोजल दस्ते को भी बुलाया गया है। स्कूल में जिस स्थान पर बम रखा गया वहां का सीसीटीवी कैमरा बंद है। बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा गया है कि सात बड़े स्कूलों में बम रखा गया है, बचा सको तो बचा लो। पुलिस अन्य स्कूलों में भी बम तलाशने में लग गई है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्कूल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a reply