top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने की ये मांग

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने की ये मांग


 भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi की पर्सनल वेबसाइट का Twitter अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने Covid-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की है। हालांकि, ये ट्वीट्स तुरंत ही डिलीट कर दिए गए। PM Modi के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज लिखा गया, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि Covid-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।' एक अन्य ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। इन ट्वीटस को अब डिलीट कर दिया गया है।

Twitter ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सामने स्वीकारा कि पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट से जुड़ा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इस अकाउंट को रिकवर करने के लिए कदम उठाए गए हैं। Twitter के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं। हमें अन्य खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।

30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबेल ने दावा किया था कि हैकर समूह जॉन विक ने ही पेटीएम मॉल का डेटा भी चोरी किया था। साइबेल के अनुसार हैकर ग्रुप ने रकम की मांग भी की थी, लेकिन पेटीएम ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि डेटा में सेंधमारी जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इससे पहले जुलाई में दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए थे। इनमें वॉरेन बफैट, जेफ बेजोस, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स, एलन मस्क भी शामिल थे।

Leave a reply